राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज नगरा प्रखंड के राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला अध्यापक कक्ष में राज्य कार्यालय में पदस्थापित श्रीमती संगीता गिरी की देखरेख में अपने पिता ब्रह्मलीन बिपिन बिहारी गिरी की यादगार में पुस्तकालय हेतु राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला, प्राथमिक विद्यालय रामपुर मठिया बालक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा के लिए एक एक अलमीरा एवं कुर्सी का सहयोग अपनी माता सुभद्रा गिरी के हाथों दिलाया गया इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के श्री संजय ठाकुर, ने कहा कि श्रीमती संगीता गिरी ने एक बहुत ही पुनीत कार्य का शुभारंभ अपने गृह प्रखंड से की है जो बहुत ही अच्छी पहल है राज्य कार्यालय के पदाधिकारी हसन जी ने विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन को जाकर चखा एवं गुणवत्ता की तारीफ की सभी आगंतुकों का स्वागत विद्यालय प्रधान निर्मल ओझा जी ने अपने ओजस्वी संबोधन से किया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंदेश्वर कामत बीआरपी राजेश कुमार सिंह मध्यान्ह भोजन योजना बीआरपी सानू आनंद बीपीएम मुकुंद कुमार संजय कुमार अंबिका राय सोमनाथ बैठा अंचल संघ के सुनील कुमार सिंह विजेंद्र कुमार विजय प्रदीप कुमार सिंह राजीव कुमार प्रभा कुमारी अर्जुन कुमार विकास चौरसिया अजीत कुमार सिंह कुमारी शशि कला उपेंद्र यादव राजेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे इस अवसर पर सभी आगंतुकों का विद्यालय परिवार की तरफ से पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया श्री संगीता गिरी जी ने शिक्षकों से अपील किया कि अपील किया कि पुस्तकालय के निर्माण के साथ-साथ शिक्षक छात्र छात्राओं को पढ़ने की आदत डाली जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा