पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में विद्युत विभाग द्वारा 82 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया। विद्युत विभाग मशरक के कनिय अभियन्ता विक्रम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विद्युत बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है। विद्युत अधीक्षण अभियन्ता, छपरा सारण के निर्देशानुसार गठित टीम ने ग्राम मदारपुर में कुल 32, सनकौली ग्राम में 27, कोर्राव में कुल 11और सिरसा जलालपुर पचरुख्वा गांव में 6 टोटल 82 बिजली बकायेदार का लाइन काटा गया जिनका बकाया हजार से ऊपर था। उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। जिन उपभोक्ताओं के पास दो हजार रूपये से अधिक बील बकाया है। उन उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है विद्युत विभाग मशरक के जेई विक्रम कुमार ने ये जानकरी देते हुए बताया कि पहले ही सूचित कर दिया गया था कि बिजली बील जल्दी जमा करा दिया जाए नहीं तो दो हजार रूपये बिजली बिल बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। बावजूद बकाया बील जमा नहीं किया गया तो बाध्य होकर विभाग के आदेशानुसार विद्युत बकाया बील काटा गया। जेई विक्रम ने कहा कि क्षेत्र में कही भी दो हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ता है उनका विद्युत कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है। जांच चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास विद्युत बकाया है वे जल्द जमा करा दे। वही साथ ही दुरगौली चकिया टोला में सभी घरों में मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है सभी घरों में मीटर लगाया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा