राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जनता दल के समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन आगामी 14 मार्च यानी सोमवार को निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करेंगे। जानकारो की माने तो निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान अपने प्रस्तावक के साथ हीं कार्यालय प्रवेश कर सकेंगे। सोमवार को नामांकन कराने को लेकर अभी से हीं तैयारी में जुट गये है। पंचायत नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने चहते प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने को लेकर खासे उत्साहित दिख रहे है तथा जोर-शोर से तैयारी भी कर रहे है। इस बाबत सुधांशु रंजन ने सारण जिले के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अपना प्यार और आशिर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा की विगत 7 वर्षों में सारण की जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के प्यार और स्नेह मिलने के कारण हीं इस मुकाम तक पहुंच पाये है। और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार सारण के जनप्रतिनिधि बिना किसी संकोच के अपना वोट देकर जीत सुनिश्चित करायेंगे। जनप्रतिनिधियों की सभी सम्मस्या विधान परिषद के पटल पर रखने के लिए भेजने का काम करेगी। सारण से जनप्रतिनिधियों को अपने नामांकन में आने का निमंत्रण देते हुए कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में नामांकन कार्यक्रम में पहुंचें और मेरा हौसला को बढ़ाने का कार्य करते हुए वोटिंग के दिन मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाते हुए विधान परिषद् में भेजने का कार्य करें। ताकि पंचायत के प्रतिनिधियों का हक-अधिकार को सदन के पटल पर रखा जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा