राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के एसबीआई बैंक से एक महिला ने 40 हजार की निकासी कर घर जा रही थी, तभी दो उच्चकों ने महिला से 40 हजार रुपया ठग लिए। उक्त महिला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव के ममता देवी बताई जाती है। महिला ने बताया कि बैंक दे ही दो युवक लगे थे और वज भी लाइन में ही थे और 40 हजार की निकासी कर जैसे ही काउंटर से हटी तो उनलोगों ने कहा कि हमे खुदरा की जररूत है और इस रुमाल में दो-दो हजार के नोट है और महिला उच्चकों के झसा में आ गई और अपना रुपया दे दिए और उच्चको का रुमाल में रखी पैसा अपने झोला में रख लिए बाजार स्थित ही सोनार के दुकान पर गए, तो देखी की कागज के बंडल है और महिला वहां रोते हुए बैंक के आती है, लेकिन उच्चके नही मिलते हैं। इस सबंध में ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि मामले की आवेदन नही मिला है, मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा