संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सीएसपी संचालक को गोली मार रुपये लूटने के मामले में सीएसपी संचालक के बड़े भाई सतेंद्र कुमार शर्मा के फर्दबयान पर सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे तीन अज्ञात अपराधियों को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि संचालक अपनी दुकान बंद कर शाम में घर लौट रहे थे। तभी चौराहा पक्की सड़क के पास पूर्व से घात लगाए एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मार जख्मी कर दिए और बैग में रखे रुपये, आवश्यक कागजात एवं अन्य सामान लेकर भाग गए। मालूम हो कि इस दौरान दो जिंदा कारतूस,एक खोखा और एक मैगजीन भी बरामद हुआ था। जिस मामले में एसएचओ अजय कुमार के बयान पर भी इसी मामले में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज हुई थी। दोनों प्राथमिकी को ध्यान में रख पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मामले का उदभेदन होने की बात बताई जा रही है। मालूम हो कि गत सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने मेढुका गांव में सीएसपी संचालक संजय शर्मा को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर रुपये लूट जनता बाजार की ओर फरार हो गए थे। जख्मी संचालक का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। जहाँ आईसीयू में भर्ती होने की बात बताई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा