राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विशेष अभियान अन्तर्गत जिले के विभिन्न थानों में बालू लदे 41 वाहनों (40 ट्रक एवं 01 स्कॉर्पियों) को जप्त कर अबतक 44,92,912 (चौवालीस लाख ब्यानवे हजार नौ सौ बारह रूपया) जुर्माना वसूला गया तथा 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बालु के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने हेतु सारण पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन व परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध 8 और 9 मार्च को विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदा 40 ट्रक एवं 01 स्कॉर्पियों जप्त किया गया एवं इसमें संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल, नयागॉव, दिघवारा, डोरीगंज, गरखा, भेल्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 40 बालू लदे वाहनों से 33,150 सी ० एफ ० टी ० बालू (अनुमानित मुल्य 13 लाख 59 हजार 150 रूपया) जप्त किया गया तथा अबतक 44,92,912 (44 लाख 92 हजार 912) रूपया जुर्माना वसूला गया है। पुरे जिले में विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार से है :-
- कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या – 08
- बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त जप्त वाहनों की संख्या : 41
- अबतक जुर्माना राशि : – 44,92,912 ( 44 लाख 92 हजार 912 रूपया )
- अबतक जप्त बालू की मात्रा ( सी० एफ० टी० में ) 33,150 सी0 एफ0 टी0
- अबतक जप्त किये गये बालू का अनुमानित मुल्य : – 13 लाख 59 हजार 150 रूपया
अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त वाहन मालिकों, परिवहनकर्ताओं एवं भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा