राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 16 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर 2800 ली० अर्द्धनिर्मित शराब व पाश विनष्ट किया गया। इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 07 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 37 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 966 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 9 मार्च को विशेष अभियान चलाकर कुल 56 (छप्पन ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिंदा कारतूस– 01, खोखा– 02, मोटरसाईकिल- 06, टेम्पू– 01, साईकिल- 01 , गैस सिलेन्डर- 01, गैस चूल्हा– 01 , मोबाईल – 01 एवं 966 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। पिछले 24 घंटों में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 16 शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर लगभग 2800 लीटर कच्चा शराब / पाश को विनष्ट किया गया। अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है :
- कुल गिरफतारी : 56
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 37
- हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 07
- जप्त शराब : 966 लीटर
- शराब भट्ठी ध्वस्तः 16
- अन्यः जप्त : जिंदा कारतूस– 01,मोटरसाईकिल– 06 , साईकिल– 01 , गैस सिलेन्डर– 01, गैस चूल्हा- 01 , मोबाईल- 01 खोखा- 02 , टेम्पू– 01
- वाहन चेकिंग जूर्माना : 41हजार रूपया
———————————————————————-
- 9 मार्च को तरैया थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर तरैया बाजार से छापामारी कर 65.88 लीटर अंग्रेजी शराब, 35 लीटर स्प्रीट शराब एवं 01 टेम्पू को जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- 9 मार्च को कोपा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम बरेजा से छापामारी कर 90 लीटर देशी शराब, 01 गैस सिलेन्डर, 01 गैस चूल्हा जप्त किया गया।
- 9 मार्च को अमनौर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम अमनौर हरनारायण भेड़ीहरवा टोला से छापामारी कर 175 लीटर स्प्रीट शराब, 8.19 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन