राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में आज 11 मार्च,2022 को बनारस मंडल के भटनी-गोरखपुर रेल खण्ड को आधार बनाकर पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस,सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक काशी दादर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस, गोरखपुर-सीवान, गोरखपुर-वाराणसी एवं वाराणसी सिटी-भटनी आदि सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की ग। इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ गोरखपुर से 11 टिकट निरीक्षकों एवं रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 296 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु 152445( एक लाख बावन हजार चार सौ पैतालीस रूपये) की वसूली की गई टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें ,मास्क लगायें,कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। इसके साथ यह भी अपील की है की यात्री गण कोरोना उचित व्यवहार अपना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे यात्रियों को भी सुरक्षित रखें।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी