राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित बलिया-सहतवार खण्ड पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
बलिया से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01002 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी बलिया के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन-
- आनन्द विहार टर्मिनस से 12 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- जोगबनी से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी