राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालकों व स्वर्ण व्यवसाई के साथ बैठक आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।बताया जाता है कि बढ़ते अपराध को देखते हुए शुक्रवार को थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने थाना क्षेत्र के सभी नीजी व सरकारी बैंकों के सीएसपी संचालकों व स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में बैंकों से निकलने वाले लोगों से रुपया की ठगी व छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने व सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोग अपने अपने सीएसपी पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा लें उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। इसके लिए प्रतिदिन पुलिस की गस्ती दल घुमती रहती हैं। अपराध पर अंकुस लगाने के लिए पुलिस की गश्ती को तेज कर दिया गया है।इस बीच अगर कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति नजर आने पर उसे तुरंत पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों सीएसपी संचालक व स्वर्ण व्यवसाई मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा