पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सोनौली गांव में आयोजित सोनौली प्रिमीयर लीग सीजन के तीसरे संस्करण का तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सवरी जलालपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला 3-1 से जीतकर ट्रॉफी और 5 हजार रुपये का इनाम प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ईनई की टीम उप विजेता रही।उप विजेता टीम को टार्फी और नगद 2500 रूपया दिया गया। शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेल का उद्घाटन सोनौली पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इनको उचित मंच प्रदान करने की है।आप सभी खेल को खेल की भावन से खेलें।खेल में न कोई बड़ा होता है न ही कोई छोटा। इसमें जाति, धर्म कोई मायने नहीं रखता है। खेल में जो जीता वही सिकंदर होता है। आप सभी खेल को रोजगार का साधन बनाएं और उचे स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव का नाम उचा करें। मौके पर शिक्षक इरसाद खां, डॉ इब्राहिम अब्दुल समद खां,राजा खा, राजेश्वर राय,लखन प्रसाद यादव, अदनान खां,वकार खां समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा