राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार विधान परिषद निकाय से सारण के राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने मांझी एवं एकमा प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सोमवार यानी 14 मार्च को अपने नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने मांझी प्रखंड के कौरुधौरु, डुमरी, ताजपुर तथा चेंफुल पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा समर्थन मांगा। उन्होंने बताया कि सारण जिले में राजद की आंधी चल रही है तथा निवर्तमान प्रतिनिधि के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों में जबरदस्त आक्रोश व गुस्सा बना हुआ है। देर शाम उन्होंने कहा कि मेरी लोकप्रियता और निवर्तमान प्रतिनिधि का क्षेत्र में हो रहे विरोध के चलते भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रत्याशी बदलने पर विवश होना पड़ा है। जबकि जनप्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों का मुझे पहले से ही आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। सुधांशु रंजन ने जनसम्पर्क में एकमा विधायक प्रतिनिधि सुभाष यादव, उप प्रमुख मनोज सिंह, उदय शंकर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, अरविंद सिंह, विजय कुमार उपाध्याय उर्फ टीका बाबा, कृष्णा पांडेय, दिग्विजय सिंह आदि से शामिल थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम