- उनके आईआईटियन बेटे निर्दलीय लड़ने की है घोषणा
पटना (बिहार)। बिहार में 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जिसमें सारण सीट से अपने सीटिंग पार्षद और तेजतर्रार नेता इंजीनियर सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया है। गोपालगंज में भी पार्टी ने नया उम्मीदवार उतारा है। इस समय टिकट वितरण को लेकर बिहार भाजपा में घमासान मच रहा है। सच्चिदानंद राय ने शनिवार से इसका विरोध करना शुरू कर दिया है भीतर ही भीतर गुटबाजी बढ़ती जा रही है जानकारों की माने तो समर्थक सारण जिले के कुछ भाजपा नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं सच्चिदानंद राय व समर्थक खुलकर पार्टी के निर्णय के खिलाफ बोल रहे हैं वहीं उनके आईआईटियन पुत्र सारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं आपको बताते चलें कि वे दिल्ली से चुनाव के लिए पटना पहुंचे जहां पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके पिता का टिकट काट दिया है। लेकिन विगत चार-पांच महीनों से हम लोगों ने क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे थे। वहीं मीडिया से बात करते हुए सच्चिदानंद राय ने भी कहा कि यह उनके लिए मान- सम्मान की बात है सारण से चुनाव लड़ने के लिए मित्रों का तथा समर्थकों का काफी दबाव है मेरा बेटा भी बोल रहा है कि मैं चुनाव लड़ूंगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा