पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के गोला रोड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र पर शिव महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ध्वाजारोहण में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी जी की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम भी रखा गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी भ्राता राजेश कुमार और संस्थान की मढ़ौरा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आराधना बहन ने सैकड़ो ब्रह्माकुमार भाई बहनों के बीच दादी जी के तैल चित्र पर श्रध्दांजलि अर्पित किया और दादी के आध्यात्मिक और तपस्वी जीवन से सीखने की प्रेरणा ली गई।विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने हेतू योग साधना प्रारंभ कर सत्संग के बाद दादी जी की याद में परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया। तत्पश्चात दो मिनट मौन रखकर दादी जी को श्रद्घाजंलि अर्पित की गई । इस अवसर पर दीदी ने दादी के बारे मे बताया कि दादी विश्व के 135 देशों में संचालित सात हजार से भी अधिक सेवाकेंद्रों की हेड होने के बावजूद भी हमेशा निश्चिंत रहती थी। छोटे- बड़े सब को दादी के द्वारा स्वतंत्रता प्रदान की गई थी लेकिन दादी का कहना था कि जो भी कार्य करो मर्यादा के अंदर रहकर करना है अगर किसी के द्वारा किसी नियम मर्यादा का उल्लंघन किया जाता था तो दादी जी उनको बहुत प्यार से समझाते थे और अगली बार गलती नहीं करने की सख्त हिदायत भी देते थे, इस प्रकार दादी लाॅ और लव का बैलेंस रख कर के सब को आगे बढ़ाती थी। दादी के जीवन की प्रमुख धारणाएं थी- अपने को निमित्त समझना, निर्मल वाणी रखना और निर्माण भाव से आगे बढ़ना और बढ़ाना। मौके पर काशी प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा