पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित शिव मंदिर के प्रांगण में जगत कल्याण के उद्देश्य से आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शनिवार को विधिवत भव्य आरती और हवन पूजन कर समापन किया गया। आचार्य लक्ष्मण जी महाराज, कान्हा जी महाराज ने मंत्रोच्चार व हवन पूजन कराकर भव्य आरती से समापन कराया जिसमें यजमान प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, धर्म पत्नी रूबी देवी एवं सेवानिवृत्त सीओ ललित कुमार सिंह, धर्म पत्नी शशी प्रभा देवी ने पूरे विधि विधान को सम्पन्न किया। आचार्य कान्हा जी महाराज ने बताया कि अराध्य देव श्री राम के नाम से पत्थर भी तैर गये।इस कलयुग में सिर्फ राम नाम के भजने से सारे पाप कट जाते हैं।पूर्णाहुति के बाद भव्य भण्डारा आयोजित हुई।पूर्णाहुति के उपरान्त विभिन्न गांवों से आए कलाकार व व्यास एक से बढ़के एक भजन,स्तुति प्रस्तुत की।भव्य भण्डारा देर शाम तक चलता रहा।श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए आचार्य लक्ष्मण जी महाराज ने कहा कि श्री राम ही पूर्ण बाकी सब अपूर्ण हैं।मन को शांति,मानव कल्याण व उद्धार राम के शरणों में जाने के बाद ही मिलती हैं। मौके पर सेवानिवृत्त सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह,बीडीसी संजय सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा