राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/सारण (प्रो एके सिंह सेंगर)। सोमवार को सारण स्थानीय निकाय एमएलसी पद हेतु पांच प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना और मत्था टेक कर विजयश्री कामना कर अपने दलों के नेताओं और समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर नामांकन किया गया। सोमवार को छपरा में नामांकन करने वालों में महागठबंधन के राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, एनडीए के भाजपा से धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय निवर्तमान विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, वीआईपी से अधिवक्ता बालमुकुंद चौहान और कांग्रेस से सुशांत कुमार शामिल रहे।
राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन सोमवार की सुबह छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, परसा विधायक छोटेलाल, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, जिला प्रवक्ता हरेलाल राय के अलावा समर्थकों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद व स्नेह लेकर अपनी नामजदगी का पर्चा भरा। इसके बाद शहर के झुनझुन पैलेस में एक पत्रकार वार्ता कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान की लड़ाई सदन में उठाने और संघर्षरत रहने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। इसी क्रम में भाजपा समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने विधायकों, समर्थकों और भाजपा नेताओं का आशीर्वाद लेकर अपने नामांकन का पर्चा भरा। वहीं निवर्तमान विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय अपना नामांकन करने के बाद कहा कि मैंने अपने शुभचिंतकों और समर्थकों के आग्रह पर अपना नामांकन किया है। इसी प्रकार वीआईपी से अधिवक्ता बालमुकुंद चौहान और कांग्रेस से सुशांत कुमार ने अपना नामांकन किया है। सोमवार को कुल 5 नामांकन हुए। इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार द्वारा प्रेस नोट जारी कर दी गई है।







More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा