राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सोमवार को मांझी थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करके शराब के धंधे में संलिप्त छह तस्करों को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के सम्बंध में थानाध्यक्ष मो. जकारिया ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अमनौर के लक्षी केतुका विशुनपुरा निवासी सुदामा सिंह के पुत्र चन्दन सिंह छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमाजी टोला निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र रणजीत कुमार मशरक के गंगौली निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र रोहन कुमार सिंह छपरा भगवान बाजार के कोट देवी मंदिर निवासी ललन ओझा का पुत्र पुली कुमार रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा निवासी परमात्मा यादव का पुत्र ब्रजेश कुमार एवं एकमा के रामध्यान सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह शामिल हैं। इनके अलावा मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल दासी टोला स्थित सामुदायिक भवन से चौबीस पीस बियर बरामद किया गया तथा तस्कर ताजपुर फुलवरिया निवासी राधामोहन महतो के पुत्र चंदन कुमार महतो समेत सभी तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा