राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण त्रिस्तरीय पंचायती क्षेत्र से राजद वाम दलों के संयुक्त प्रत्यासी सुधांशु रंजन के नामांकन में काफी पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। परसा विधायक छोटेलाल राय, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, गरखा विधायक सुरेंद्र राम मांझी, विधायक डॉ सत्येंद्र यादव व जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि आज हजारों पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति से स्पष्ट हो गया कि सुधांशु रंजन की जीत को कोई ताकत नहीं रोक सकती है। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि अपने नामांकन के दौरान सुधांशू रंजन ने कहा कि जीत के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के उपेक्षा की आवाज को पूरी मजबूती के साथ सदन में उठाने का काम करूंगा और पंचायत प्रतिनिधियों के हक़ हकूक और मान सम्मान की लड़ाई अंतिम समय तक लड़ते रहूंगा। नामांकन में पिछड़े दलित अल्पसंख्य वर्ग के पंचायत प्रतिनिधियों की काफी संख्या में उपस्थिति से स्पष्ट हो गया कि सुधांशु की जीत सुनिश्चित है। नामांकन में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में एकमा विधायक श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव, प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार राय, जिला परिषद प्रतिनिधि अमर राय, दरियापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष राम आयोध्या राय, सिपाही लाल महतो, राजद महासचिव सागर नौशेरवाँ, दलन यादव, बुलबुल मिश्रा, अरुण दास, देवकुमार महतो, दिनेश प्रसाद यादव, राजन राय, भूषण राय, मुन्ना सिंह, अनिल यादव सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा