राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 02883 शालीमार-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन 16 मार्च, बुधवार को शालीमार से तथा 02884 गोरखपुर-शालीमार होली विशेष गाड़ी का संचलन 20 मार्च, रविवार को गोरखपुर से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
02883 शालीमार-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 16 मार्च, 2022 को शालीमार से 20.20 बजे प्रस्थान कर सांतरागाछी से 20.35 बजे, खड़गपुर से 22.05 बजे, दूसरे दिन टाटा नगर से 01.06 बजे, पुरूलिया से 01.47 बजे, भोजूडीह से 02.40 बजे, नेता जी सुभाष चन्द बोस जं. गोमो से 04.35 बजे, कोडरमा से 05.57 बजे, गया से 07.25 बजे, सासाराम से 08.47 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 10.30 बजे, वाराणसी से 11.55 बजे, मऊ से 12.33 बजे, भटनी से 14.50 बजे तथा देवरिया सदर से 15.20 बजे छूटकर गोरखपुर 17.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली विशेष गाड़ी 20 मार्च, 2022 को गोरखपुर से 13.15 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.15 बजे, भटनी से 14.40 बजे, मऊ से 15.55 बजे, वाराणसी से 18.20 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 19.35 बजे, सासाराम से 20.40 बजे, गया से 22.10 बजे, कोडरमा से 23.32 बजे, दूसरे दिन नेता जी सुभाष चन्द बोस जं. गोमो से 01.15 बजे, भोजूडीह से 02.10 बजे, पुरूलिया से 03.21 बजे, टाटा नगर से 05.18 बजे, खड़गपुर से 07.25 बजे तथा सांतरागाछी से 09.00 बजे छूटकर शालीमार 09.30 बजे पहुॅचेगी।
इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी/साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 06 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी