राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल प्रशासन 21 मार्च से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में बेड रोल की बड़ी सुविधा बहाल करने जा रहा है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी की ट्रेनों में फिर से यात्रियों को कंबल, चादर और तकिया की सुविधा बहाल करने के निर्णय के पश्चात वाराणसी मंडल से चलने वाली गाड़ियों में चरणबद्ध ढंग से बेड रोल की सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी। इसी क्रम में वाराणसी मंडल से चलने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस (12559/60) एवं सारनाथ एक्सप्रेस (15159/60) गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में 21 मार्च,2022 से यात्रियों को बेड रोल उपलब्ध कराया जायेगा। ज्ञातव्य हो की भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी की वजह से यात्रियों को मार्च- 2020 से बेड रोल (चादर, तकिया और कंबल) देना बंद कर दिया था। रेलवे प्रशासन की ओर से सभी ट्रेनों के वातानुकूलित बोगियों में बेड रोल (कंबल, तकिया और चादर) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अब कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस सुविधा को बहाल करने का निर्णय लिया है।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी