बनियापुर के दर्जनों सारकारी स्कूलों में छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के बीच किया गया चावल का वितरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया हरदी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करही सहित एक दर्जन से ज्यादा सरकारी विद्यालयों में एमडीएम प्रभारी के देखरेख में सैकड़ो अभिभावकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चावल का वितरण किया गया। प्रखण्ड एमडीएम प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में मई से जुलाई माह तक के लिये वर्ग 1- 5 तक के छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को प्रति छात्र 08 किलोग्राम चावल और वर्ग 6-8 तक छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों को प्रति छात्र 12 किलोग्राम चावल का वितरण किया जा रहा है। वही जिन छात्रों को चावल वितरण का लाभ मिल रहा है उनके खाते में परिवर्तन मूल्य की राशि भी डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। जिसके अंतर्गत वर्ग 1-5 तक के छात्रों के खाते में 397 रुपये और वर्ग 6-8 तक के छात्रों को 596 रुपये भेजी जा रही है। एमडीएम प्रभारी ने बताया कि 17 जुलाई तक शत-प्रतिशत विद्यालयों में खदान्न और राशि वितरण का निदेश दिया गया है। जिसके आलोक में जोरशोर के साथ वितरण का कार्य चल रहा है। मौके पर एचएम सच्चिदानंद शर्मा,नाजिर हुसैन,गणेश महतों, सरिता कुमारी सहित सभी संबंधित एचएम और शिक्षक उपस्थित थेें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा