बिहार के बचे विकाश कार्यो को पुरा करने को एक और दे मौका : उप मुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अगर आप लोग एक बार पुनः हम लोगो को सेवा का मैका देगे तो बिहार के बचे विकाश कार्यो को पुरा कर बिहार को विकसित एंव अग्रणी राज्यो की पंक्ति मे खड़ा कर देगे। उक्त बाते उप मुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी जूम एप के माघ्यम बनियापुर विधान सभा स्तरीय वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा की पन्द्रह वर्ष पूर्व सड़क,विजली,स्वाथ्य व्यवस्था, शुद्ध पेय जल सहित र्दजनो समस्या थी जो आज समा समाप्त हो गयी है.अब कही भी इन समस्याओ की र्चचा नही होती है और लोग राहत महसूस कर रहे है। उन्होने कहा की अगर बिहार की जनता अगले कार्यकाल मे सेवा का मैका देती है तो हर खेत मे पानी पंहुचाना हम लोगो का लक्षय है। उन्होने कोविड-19 के तहत बिहार के लोगो तक पंहुचाई गई पीएम नरेन्द्र मोदी एंव सीएम के राहत कार्यो पर विस्तार से चर्चा की.प्रवासी मजदूरो से उन्होने अपील की अगर ज्यादा पैसा कमाना हो तो अन्य प्रदेश मे जा सकते है मगर वे अगर बिहार मे रहते है तो बिहार सरकार उन्हे अपने सीमित संसाधन से रोजगार उपलब्ध करा उन्हे भुखे नही रहने देगी। उन्होने कहा की सारण के मुख्यमंत्री रहे लालु प्रसाद आरा-छपरा पुल, दीघा पुल बनवाने की जरूरत नही समझी जिसे एनडीए सरकार ने बनवाया। उन्होने कहा की आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है। समस्याये आती है तो उसका निदान निकलता है। हम लोगो ने कभि वर्चुअल रैली के बारे मे सोचा भी न था मगर आज कोरोना महमारी के चलते वर्चुअल रैली के माघ्यम से आप लोगो से जन संवाद करना पड़ रहा है। कार्यर्कम को सम्बोधित करते हुए सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने केन्द्र के मोदी सरकार एंव बिहार के एनडीए सरकार द्वारा किये गये लोक कल्याणकारी योजनाओ को आम लोगो तक पंहुचाने की अपील की। विधान सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने पार्टी व संगठन को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा की पार्टी व संगठन के कार्यर्कताओ के बदैलत ही सरकार प्रायोजित लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उसके वास्तविक हकदारो तक पहुंच पायेगी। उन्होने कहा की कोरोना महमारी से बचने का दो ही महामंत्र है पहला मुंह ढंक कर रहना और लोगो से दूरी बना कर रहना। इन्ही दो मंत्रो से करोना महामारी को पराजित किया जा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के धोबवल बजार स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार मे किया गया। कार्यक्रर्म की अघ्यक्षता उतरी मंडल के भाजपा अघ्यक्ष विश्वजीत ओझा ने किया जबकी धन्यवाद ज्ञापन जिला भाजपा के महामंत्री रामाशंकर मिश्रा शाण्डिलय ने किया। पार्टी का संकल्प पत्र विधान सभा प्रभारी रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने पढ़ उपस्थित कार्यर्कताओ को संकल्प दिलाया। मैके पर उपस्थित लोगो मे सुदामा तिवारी, राममनोहर सिंह लडु, शशिभूषण सिंह,राजेन्द्र सिंह, रणवीर राज, विवेक तिवारी, हरिमोहन रस्तोगी मंडल अघ्यक्ष जमादार यादव सहित सैकड़ो थे। कार्यर्कम मे सोशल डिस्टेंशिंग का अक्षरशः अनुपालन किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा