एनएच को कोल्हुआ गांव से जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर जमाव होने से ग्रामीण परेशान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। एनएच को कोल्हुआ गांव से जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर जमाव से ग्रामीण काफ़ी परेशान हैं। सड़क पर जलजमाव होने के कारण बच्चे, बूढ़े व महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.यह हालात लगभग बीस दिनों से है। लेकिन अबतक जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण मुनमुन ओझा, गुंजन ओझा,आनंद राज, सतीश ओझा,अवधकिशोर ओझा सहित दर्जनों ने बताया कि यह सड़क गोवा पिपरपांति और सहाजितपुर पंचायत के आधा दर्जन गांवों को एनएच से जोड़ती है। दोनों ओर बसाव होने के कारण सड़क पर जलजमाव की हालत उत्पन्न हो गई है। बरसात शुरू होने के साथ ही सड़क नदी में तब्दील हो गया है। सड़क पर लगभग तीन से चार फीट तक पानी जमा है जिससे होकर बच्चों व बूढ़ो को गुजरना खतरे से खाली नही है। सड़क की दूसरे तरफ खेती करने जाने से भी किसान कतरा रहे हैं। जलमग्न सड़क पर अबतक दर्जन भर लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं। ऐसे हालात में ग्रामीण दो किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घरों तक पहुच रहे हैं. इस समस्या के निदान के लिए ग्रामीण एक पखवाड़े से जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों की चक्कर लगा रहे हैं लेकिन एक पखवाड़े बाद भी जलनिकासी के लिए कोई प्रतिनिधि व अधिकारी आगे नहीं है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में ज्यादा नराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है तब वे बाध्य होकर आंदोलन करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा