- पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 15 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 7600 ली0 अर्द्धनिर्मित शराब / पाश विनष्ट किया गया।
- इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 03 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 20 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 242 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों,अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 14 मार्च को विशेष अभियान चलाकर कुल 39 ( उन्तालिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल 02 , स्कारपियों01 , मोबाईल 01 , नगद राशि 1580 , एवं 242 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। रिविलगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम टेकनिवास से छापामारी कर 60 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल एवं 1580 रू0 नगद राशि जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है :
गिरफ्तारी एवं बरामदगी
- कुल गिरफतारी : 39
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 20
- हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी : 03
- जप्त शराब : 242 लीटर
- शराब भट्ठी ध्वस्तः 15
- अन्य : जप्त – मोटरसाईकिल – 02 , स्कारपियो – 01 मोबाईल – 01 , नगद राशि – 1580 ,
- वाहन चेकिंग जुर्माना : 49500 रु0
- 14 मार्च को मुफ्फसिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर विशुनपुरा बाजार से छापामारी कर 80 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
- दिनांक 14.03.2022 कों मांझी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बलिया मोड़ से छापामारी कर 12.59 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- दिनांक- 14.03.2022 को नयागाँव थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कस्तुरीचक से छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- दिनांक- 14.03.2022 को डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्तसूचना के आधार पर ग्राम पुरा ब्रह्मस्थान से छापामारी कर 20 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
- जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण , निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी