अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। तत्कालीन डीपीओ रणजीत पासवान से मारपीट के मामले मे केस संख्या 528/14 (दिनेश सिंह बनाम रंजीत पासवान) में तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत पासवान ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह, समरेंद्र बहादुर, सत्येंद्र सिंह मंटू सिंह आदि पर मार- पीट, का प्राथमिकी दर्ज किए थें। कोर्ट मे डीपीओ रंजीत पासवान के मुकदमा को जज के सामने सही साबित नहीं कर पाए। इस आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक नेता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह केस बिल्कुल झूठा व निराधार था। जिस वजह से शिक्षक नेता दिनेश सिंह, समरेंद्र बहादुर, सत्येंद्र सिंह, मंटू सिंह सहित सभी दोष मुक्त हो गए। इस फैसले के आने से शिक्षकों के बीच हर्ष और खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर शिक्षक नेताओं की बाईज्जत रिहाई पर सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल है। इस फैसले से शिक्षकों का मान सम्मान बढा है। सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी है। बधाई देनेवालो में अभय सिंह, ब्रजेश सिंह, जनार्दन सिंह, सुनील पांडेय, राजेश कुमार तिवारी, सुरेंद्र सिंह, बबलू सिंह, भूपेंद्र सिंह, आनंद जी, प्रभात शर्मा विनय तिवारी अखिलेश्वर पांडेय, मनीष कुमार, मणीन्द्र पांडेय, प्रशांत दूबे, उमेश कुमार सिंह शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा