राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो की अध्यक्षता में बुधवार को उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक स्कूल गौसपुर परिसर स्थित सीआरसी के अलावा बलिया और रसूलपुर सहित एकमा बीआरसी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीईओ सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और पूर्ववर्ती छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह में रंगों के त्योहार होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। गौसपुर सीआरसी में बीईओ कृष्ण किशोर महतो ने रंगों के त्योहार होली कै आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया। उन्होंने इस त्योहार को हम सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों से शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की।
इस अवसर पर गौसपुर औ बीआरसी पर आयोजित होली मिलन समारोहों में प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, हरेंद्र सिंह, बीरबल सिंह, दिग्विजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, योगेश सिंह, छविनाथ मांझी, उपेंद्र सिंह, रितेश सिंह, सुनील सिंह, सतीश कुमार, अनीता पांडेय, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, गुड़िया कुमारी, अनु कुमारी, सुजीत कुमार, रश्मि रंजन कुमार, उपेन्द्र कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, रामसिंगार सिंह, अरुण कुमार यादव आदि शामिल थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा