राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मंगलवार की रात पटना में इलाज के दौरान मांझी के धनी छपरा निवासी व सुप्रसिद्ध समाजसेवी सरयु सिंह उर्फ भिखारी सिंह 60 वर्ष का निधन हो गया। स्व सिंह पिछले 19 वर्षों से धनी छपरा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में महिला अष्टयाम कराते रहे। सामान्य सा जीवन जीने वाले तथा समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक असाधारण काम करने वाले स्व सिंह कर्ज लेकर भी जरूरत मंद लोगों की सेवा करने के मामले में चर्चित थे। मांझी का नाम संत धरणी नगर के रूप में परिवर्तित कराने के आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व सिंह मांझी में बृद्धाश्रम के स्थापना के लिए प्रयत्नशील रहे। खुद भूखे रहकर गरीबों व संत महात्मा को भोजन कराने वाले भिखारी सिंह के निधन की खबर सुनकर उनके दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गई। शव यात्रा में पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह पूर्व मुखिया सत्य नारायण प्रसाद यादव ,राहुल गुप्ता ,शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह ,रंजन शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुखाग्नि सिन्तू कुमार सिंह ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा