राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण (संजय पांडेय)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी आजाद सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर 25 सीके नायडू टूर्नामेंट में खेलने के लिए चयन किया गया है। अपने गांव के लाल का सीके नायडू टूर्नामेंट में चयन होने पर गांव समेत जिले व क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। बचपन में पढ़ाई के साथ क्रिकेट में रुचि रखने वाले प्रिंस ने पूर्व में सिटी फोर्ट स्पोर्ट्स कंपलेक्स नई दिल्ली में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। फिलहाल अभी वर्तमान में रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा से प्रशिक्षण जारी है। प्रिंस 2018 में डीएवी एनसीआर से खेलते हुऐ नेशनल सिल्वर मेडल भी जीत चुका है। प्रिंस लेफ्ट आर्म स्पिनर है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चयनित किये जाने पर मांझी प्रखण्ड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रिंस व उसके परिवार को शुभकामनाएं दी है। उम्मीद है कि प्रिंस आगामी क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव के साथ पूरे देश व दुनिया में क्षेत्र का नाम रौशन करेगा। प्रिंस की उपलब्धि पर क्रिकेट प्रेमियों खुशी जताई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण