राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के गरखा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जदयू नेता के पौत्र को लूटपाट के क्रम में गोली मार हत्या कर दी। बताया गया है कि अपराधी रामपुर के समीप बाइक को ओवर टेक कर उसके बहन का आभूषण लूट रहे थे। बचाव के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दिया। जिससे 22 वर्षीय दीपक कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गयी। उधर इस घटना पर सारण जिला जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जदयू राज्य परिषद के सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल के पौत्र दीपक कुमार को अपराधी के हत्या करने से जदयू परिवार मर्माहत है। इस दु:ख की घड़ी में जदयू परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते पीड़ित परिवार के साथ इस संकट की घड़ी में हर संभव न्याय दिलाने की बात कही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल होने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध के द्वारा होली मिलन समारोह को इस घटना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है सिर्फ बैठक होगी। शोक व्यक्त करने वालों में जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह, अरशद परवेज, जयप्रकाश यादव, महेश्वर चौधरी, पशुपतिनाथ पटेल, मनोज पटेल, ओमप्रकाश शर्मा, बाल्मीकि पाठक, काजिम रजा रिजवी, गुड्डू खान, शोभा देवी, कुसुम देवी, खुशी गुप्ता, कलिंद्र राम, मोहम्मद फिरोज, शम्भू मांझी, रंजीत सिंह आदि शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा