- शांतिपूर्ण एवं पारदर्षिता के साथ सपन्न हुआ संवीक्षा कार्य: सारण डीएम
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार विधान परिषद् चुनाव के अवसर पर 08 – सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए संवीक्षा का कार्य प्रेक्षक, विनय कुमार (भा. प्र. से.) की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, सारण राजेश मीणा के द्वारा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न किया गया। संवीक्षा के क्रम में किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा शिकायत अथवा आपत्ति जाहिर नहीं किया गया। निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सारण ने संवीक्षा के बाद बताया गया कि कुल 09 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था। जिसमें 08 अभ्यर्थियों का सभी आवश्यक कागजात सही पाये गये। संवीक्षा के दौरान नन्द किशोर सिंह, पिता-रामदीप सिंह, ग्राम- मोलानापुर, थाना तरैया, जिला सारण के द्वारा दाखिल नाम निर्देशन पत्र त्रृटिपूर्ण होने के कारण उनका नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है। नन्द किशोर सिंह के द्वारा नामांकन के साथ दस हजार जमानत की राशि जमा नहीं कि गयी थी एवं उनके द्वारा नाम निर्देशन पत्र में दस प्रस्तावक के जगह केवल दो प्रस्तावक ही बनाये गये थें। निर्वाची पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 मार्च के तीन बजे अपराह्न तक नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित है। इसी दिन तीन बजे अपराह्न के पश्चात प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की बैठक आयोजित की गयी है जिसमें वर्तमान चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी