पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में बुधवार को मशरक थाना की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी धनंजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना और उसकी मां लालझरी कुंवर के घर इश्तेहार चिपकाया। थाना के दरोगा राजेश कुमार रंजन महिला और पुरुष फोर्स लेकर आरोपी के घर जजौली गांव पहुंचे। पहले गांव में फिर आरोपी के घर पर 5 मिनट तक डुगडुगी बजाई।जब आसपास के लोग जमा हो गए तब पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। दारोगा राजेश कुमार रंजन ने बताया कि जजौली गांव निवासी मंजू देवी ने अपने पति शीला नाथ सिंह की हत्या का आरोप धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना और उसकी मां लालझरी कुंवर पर लगाया था उसी मामले में कांड संख्या 586/20 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है जिसमें नामजद दोनों लंबे समय से फरार चल रहे हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डुगडुगी बजाने का ये नियम शुरू से ही है। सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत ये कार्रवाई की जा रही है। इसके माध्यम से ये बताया गया कि इश्तेहार चस्पा किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाती है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन