पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान के पास गुरूवार की दोपहर दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई वही उसी दौरान आ रहे बालू लदा ट्रैक्टर बचाने की चक्कर में गढ़े में पलट गया। घायल तीनों को इलाज के लिए सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने घायल को इलाज के लिए निजी वाहन में लाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान डुमरसन गांव निवासी गांधी साह का 17 वर्षीय पुत्र निरज कुमार,किशोर भगत का 16 वर्षीय पुत्र वरूण कुमार और कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व राजू सिंह का 35 वर्षीय जय प्रकाश सिंह उर्फ भुटी सिंह के रूप में हुई। घटना में गांव वालों ने बताया कि दोनों बाइक पर की टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए वही उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गया। वही मौके पर घटना की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस गश्ती दल में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जायजा लिया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने घायलों का हाल चाल जाना और इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन