पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों मे गुरूवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह जानकारी सीडीपीओ शशी कुमारी ने देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन मे विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालन पोषण के संबंध में उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को विशेष तौर पर जानकारी दी गई । इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि महिला एवं युवतियां किस प्रकार अपने पोषण को सुचारू रूप से रख कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह भी कर सकती। सीडीपीओ द्वारा महिलाओं को बेटे और बेटी में समानता रखते हुए उनके पोषण बारे जागरूक किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन