संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के चतुर्भज छपरा निवासी 58 वर्षीय शिक्षक सुरेश प्रसाद का ह्रदयघात से बुधवार की देर शाम निधन हो गया। शिक्षक के असामयिक निधन से प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उक्त शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि मार्च 2015 से बेदौली स्कूल में कार्यरत थे।जिनकी कार्यशैली से विद्यालय के शिक्षक और छात्र हमेशा प्रभावित रहते थे।परिजनों ने बताया कि मृत शिक्षक बुधवार को सीआरसी सरेया में उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने गए थे। जहाँ से लौटने के बाद शाम में एका एक तबियत बिगड़ गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते शिक्षक को हार्ट अटैक का दौरा पड़ा और देखते ही देखते मौत हो गई। दिवंगत शिक्षक तीन पुत्री और एक पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है। उक्त शिक्षक के निधन को शिक्षक समुदाय ने अपूरणीय क्षति बताई है। एचएम सच्चिदानंद शर्मा, शिवनाथ साह, सोनु कुमार गिरी, धनजंय पांडेय,उषा किरण सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद साह, राजेश्वर साह, प्रदीप कुमार, छठिलाल चौधरी, उत्तम कुमार, नीरज कुमार, रवींद्र कुमार सत्यम सहित दर्जनों शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक के घर पहुँच शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी