संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगर सच्ची लगन और परिश्रम के साथ प्रयास किया जाय तो सीमित साधन के बीच ग्रामीण परिवेश में भी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे अंकों के साथ सफलता पाई जा सकती है। इंटरमीडिएट परीक्षा के जारी किए गए परिणाम में बनियापुर के आधा दर्जन छात्रों ने कुछ इसी तरह का मिशाल पेश की है। प्रखण्ड के शिवनंदन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धनाव के छात्र विशाल कुमार पंडित ने विज्ञान संकाय में कुल पांच सौ अंकों की परीक्षा में 438 अंक प्राप्त कर प्रखंड का मान बढ़ाया है। वहीं जीवधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगड़हा की छात्रा बिंदु कुमारी ने विज्ञान संकाय में कुल 439 अंक प्राप्त किया है। दोनों छात्र/ छात्राओं ने 87 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इधर कपिलदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ऋतिका कुमारी ने भी 380 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। सभी छात्रों के अच्छे अंक प्राप्त करने पर उनके परिवार में हर्ष का माहौल कायम है। वहीं छात्रों की सफलता पर परिवार सहित आसपास के लोगों ने बच्चों का मुँह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी छात्र/ छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी