अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। पूर्वी धुन के महान शिल्पी पंडित महेंद्र मिश्र की 137 वी जयंती पर बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार की देर संध्या तक पूर्वी गीतों की सुर सरिता मे हजारो लोग गोता लगाते रहे। कार्यक्रम की मुख्य कलाकार अनु दूबे ने अपनी मधुर स्वर से हजारों दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने “गौरी के ललना हमरा अंगना में आई जी” से प्रारंभ कर के एक से बढ़कर एक पूर्वी गीतो को प्रस्तुत किया|इस गीत पर “अंगूरी में डसले बिया नगीनिया रे, हे ननदो भईया के बोलाय द, नसे नसे उठेला दरदिया रे हे ननदो” पर दर्शक झूम उठे। उनकी गीत कैसे दिन बीती रामा एतना बता के ज ई ह, राम लला सिया राम लला, आज खेले होरी गुनिया रामलला सियाराम लला” गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं गोपालगंज से आए स्टार लोक गायक आलोक पांडेय ने “केहु गोदवाला हो गोदनवा गीत को प्रस्तुत कर सब को भावविभोर कर दिया। उनकी “जग में माई बिना केहू ना सहाई ना होई, केहु केतनो दुलारी बाकी माई ना होई पर सबकी आखे भर आई। लोक गायिका सरिता साज ने तड़पे ला देहिया जैसे जल बिन मछली, दियारा जरा द अपना भईया के बोलाय द , दिल्ली से पधारे अनिल कुमार ने रामचंद्र रघुरैया ले कर चारों भैया के प्रस्तुति से सब झूम उठे। राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र के नेतृत्व में सोनम व राजश्री ने पटना से बैदा बुलाई द नजरा गईली गुंईया, नजरा गईली गुईंया, वहीं विनोद मिश्र ने कंठ बसो महारानी गीत को प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय भारद्वाज ने किया। सभी कलाकारों को जिले के बड़े पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया व सफल आयोजन मे सहयोग देने के लिए बधाई दी। इसके पहले पंडित महेंद्र मिश्र पर आधारित एक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीओ, प्रोफेसर लाल बाबू यादव प्रो सुरेश मिश्र व अन्य ने फीता काटकर किया कर |मौके पर एडी एम डा गगन कुमार, एसडीएम अरुण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी हरसिल साहिन, डी डी सी अमित कुमार एसडी एम आरती शाही, डी सी एल आर पुष्पेश कुमार, बी डी ओ कुमारी अंजू, सीओ इकबाल अनवर, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पंडित रामनाथ मिश्र, कन्हैया सिंह तूफानी, विनय कुमार मिश्र, नागेंद्र राय, राजेश राय ,पप्पू कुशवाहा ,विवेकानंद तिवारी, ललन देव तिवारी, बी ई ओ राजेंद्र राम, विजय कुमार यादव मनोज मिश्र राजेश मिश्र सहित कई अन्य भी थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव