पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड प्रमुख कार्यालय स्थित सभागार में रंगों के त्योहार होली को लेकर होली मिलन सामारोह आयोजित किया गया।मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने किया। कार्यक्रम का संचालन बहरौली पंचायत के बीडीसी प्रतीनिधि चुनमुन बाबा के द्वारा की गई।होली मिलन सामारोह में प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार गण,बीडीसी सदस्य ,अंचल व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। पत्रकार बंधु सहित अन्य कर्मियों को अंग वस्त्र से सम्मानित कर सभी को रंग गुलाल लगाकर स्नेह भाव से होली का शुभारंभ किया गया।प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह होली का पर्व भाई चारे का संदेश देता है ।भाई चारे को आपसी बरकरार रखने के लिए यह पर्व साल में एक बार फागुन महीने में आता है वही आज सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गला मिला गया और सभी से अपील किया गया कि अपने अपने घर में शांति पूर्वक होली मनाएं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव