संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के ससुर पूर्व सैनिक व पूर्व रेलकर्मी प्रभुनाथ पाण्डेय की हृदय गति रुकने से सोमवार की सुबह निधन हो गया। वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।निधन की सूचना पाकर शीतलपुर गांव स्थित उनके पैतृक घर पर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए शीतलपुर पंचायत सहित आसपास के अन्य गांवों के लोगों का तांता लग गया। सोमवार की शाम पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार डुमाईगढ़ स्थित सरयु नदी के घाट पर किया गया, जहां पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
इसके पहले सारण निकाय एमएलसी पद के महागठबंधन के राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन भी अपने समर्थकों सहित शीतलपुर मुखिया के घर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुखिया के ससुर के पार्थिव शरीर पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पाण्डेय से मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर बरेजा मुखिया राजेश पाण्डेय, मांझी भाग दो के जिला परिषद प्रतिनिधि ई कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी