- जेपीयू छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा खिलवाड़: एआईएसएफ: अमित नयन
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल स्नातकोत्तर के परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी को लेकर जेपीयू कुलसचिव प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू से मिला। उन्हें एक स्मार पत्र सौंपा। जिसमें पीजी रिजल्ट सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने की अपील, आदि बातों को कुलसचिव महोदय के सामने प्रस्तुत किया। सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कुलसचिव महोदय ने परीक्षा परिणाम त्रुटि निदान हेतु छात्रों की बातों को कुलपति महोदय के सामने प्रस्तुत करने का भरोसा दिलाया। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कुलसचिव महोदय से अपील की पीजी के रिजल्ट को सुधार हेतु जेपीयू कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली साहब एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह से इसके निदान हेतु अपने स्तर से आप प्रयास करें। उन्होंने अपने स्तर से परीक्षा परिणाम सुधार हेतु छात्र हित में कदम उठाने की बात कही। एआईएसएफ सारण के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, शुभम, अमरजीत चौहान, रितेश कुमार, धीरज कुमार सिंह, विपिन कुमार गिरी, सुमित कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, राकेश बाबा, अनिकेत कुमार सोनू कुमार बैठा आदि छात्र मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी