संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कोल्लूआ ब्रह्म बाबा के प्रांगण में जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ सैकड़ों की संख्या में पुरुष- महिला श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। आचार्यो की देखरेख में जलभरी संपन्न हुई। इस दौरान अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु एवं बैंड- बाजे आकर्षण के केंद्र रहे। साथ ही भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। कड़ी धूप के बावजूद भी भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। आयोजन समिति की सदस्य ने बताया कि 23 मार्च से ब्रह्म बाबा के प्रांगण में संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का भब्य आयोजन हो रहा है। जिसके एक दिन पूर्व जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवत ज्ञान यज्ञ 28 मार्च तक चलेगा।यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुती एवं महा भंडारा होगा।यज्ञ को सफल बनाने में आयोजन समिति के संजीव ओझा, अवधकिशोर ओझा, काका, आनंद ओझा, मेवालाल पंडित, अजय मिश्रा, पिंटू मिश्रा, मुन्ना ओझा सहित सभी सदस्य पूरी तन्मयता से जुटे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा