पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के मशरक राजापट्टी मुख्य मार्ग एस एच 90 पर ब्रह्मदेवा स्थान के पास 16 मार्च शाम में अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से एक ईंट भठ्टे पर काम करने वाला अधेड़ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पर मशरक पहुंचाया, घायल व्यक्ति की पहचान बाबू छपिया ग्राम निवासी स्व लोचन राम के 60 वर्षीय पुत्र जतन राम के रुप हुआ। मशरक सीएचसी में इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए घायल को छपरा सदर रेफर कर दिया गया, छपरा से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गया। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बाबू छपिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति ईट चिमनी भट्ठा पर मजदूरी का काम किया करते थे, जिससे उनके परिवार की लालन पोषण होता था, मृतक का पांच पुत्र एक पुत्री है। घरवालों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल हो गया है। मृतक के शव को मशरक थाना के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा