संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में समारोह आयोजित कर वार्षिक परीक्षा में उतीर्ण उत्कृष्ठ छात्रों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कर की गई। विद्या मंदिर के संस्थापक उमेश गिरी द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सौ से अधिक छात्र व छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिह तथा पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह व सरपंच मनोज प्रसाद ने विद्या मंदिर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र हिमांशु कुमार गिरी, द्वितीय स्थान पर कुलदीप राम,तृतीय स्थान पर काजल कुमारी को सर्वश्रेष्ठ अंक लाने के लिये सम्मानित किया। इस अवसर पर उमेश गिरी द्वारा अभिभावकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा