राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जलालपुर प्रखंड के शिव मंदिर बेलकुंडा के प्रांगण में श्री राम कथा के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा वर्ग शामिल रहे। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर में बने यज्ञ स्थल से शुरू होकर पूरे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए विशुनपुरा पोखरा पहुंचा। जहां से जल भर कर सभी भक्तगण अपने माथे पर कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां पर कलश यात्रा समाप्त कर गुरुवार से सात दिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ का शुभारंभ होगा। जिसमें दूरदराज से आए साधु संत व प्रख्यात आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित किया जाएगा। वहीं नित्य संध्या श्री राम कथा का श्रवण किया जाएगा। इस अवसर पर यज्ञ के शुभारंभ से लेकर समापन तक युवा सेवा संघ के सहयोगी सदस्य धर्मेंद्र सिंह, मनीष सिंह, रवि सिंह, सचिन सिंह, नीतीश सिंह, अनुराग कुमार, निर्भय कुमार, राजू सिंह, चंदन प्रताप सिंह, विवेक कुमार आदि लोग अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा