राष्ट्रनयक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर बाजार स्थित गायत्री मंदिर परिसर में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा पुराण एवं कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमे रंग विरंगे परिधान में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा व युवतियां शामिल थे। जिसका मनोरम दृश्य देखते ही बन रहा था। उक्त महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओ ने पूरी श्रद्धा व उत्साहपूर्ण मांझी स्थित सरजू नदी से जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुचे। यह नौ दिवसीय कुंडीय महायज्ञ हरिद्वार से पधारे आचार्य की देख रेख में सम्पन्न किया जाएगा। वही यज्ञ के प्रतिदिन विधिवत पूजा अर्चना, भजन कीर्तन तथा संध्या आरती के साथ श्रीमद्भागवत कथा पुराण पर कथा प्रसंग किये जायेंगे। वहीं कलश यात्रा में क्षेत्र के प्रज्ञा मंडल , वेदमाता गायत्री परिवार के साथ आसपास के सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा