राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी सद्दाम की हत्या हरिहरपुर गांव में की गई थी। जिस हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों वार्ड सदस्य सद्दाम की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार की गई थी। जिस हत्या के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी थी। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिस हत्या के बाद पुलिस अनुसंधान में छह आरोपियों का नाम सामने आया था। जिसमें दो आरोपी को पुलिस के द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद बीती रात इसी हत्या के आरोपी हरिहरपुर गांव निवासी अर्जुन कुंवर के पुत्र तुषार कुंवर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा