राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच आज यांत्रिक (पावर) और इंजीनियरिंग विभाग के बीच में खेला गया। यांत्रिक विभाग की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया यांत्रिक विभाग की पूरी टीम 17.2 ओवर में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई। यांत्रिक विभाग की तरफ से रॉबिंस ने 23 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 45 रनों की और सहायक यांत्रिक इंजीनियर प्रदीप सिंह ने 22 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने चार शानदार चौके जड़े। इंजीनियरिंग की तरफ से सुभाष ने 3 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए और कमलेश ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर हैट्रिक सहित चार विकेट लिए। 107 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग की शुरुआत काफी लचर रही 95 रनों पर उसके 8 विकेट गिर चुके थे और अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की आवश्यकता थी तथा अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी ऐसे में अखिलेश पाण्डेय ने पांचवीं गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। अखिलेश पाण्डेय ने 3 बॉल पर 1 छक्के और 1 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। अखिलेश के अलावा सचिन ने भी इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से 42 बॉल पर 32 रनों की पारी खेली। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सुभाष को मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बलेंद्र पॉल के द्वारा प्रदान किया गया। अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल रेलवे सुरक्षा बल और परिचालन विभाग के बीच में खेला जाएगा। क्रिकेट के अतिरिक्त अधिकारी क्लब में आज अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता भी शुरू हुई जिसमें प्रथम चरण में आरपीएफ, मैकेनिकल, प्रशासन और इंजीनियरिंग विभाग ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।
More Stories
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन