पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास में शुक्रवार की रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे शादी समारोह में डोमकच कर रहे महिलाओं के झुंड में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें तीन की मौत हो गई वही पांच लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिए गए। सड़क दुघर्टना में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजा दिन मिया की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मिया की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मिया की 50 वर्षीय पत्नी सैशा बेगम और घायलों की पहचान लुकमान मिया की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहा खातुन, इस्लाम मियां की 35 वर्षीय पत्नी मनाजा खातुन, स्व मुस्तफकार मियां का 50 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी महम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातुन के रूप में हुई।
घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव के सभी लुकमान हुसैन के बेटे की शादी पचरौड़ के टीकमगढ़ गयी थी वही घर की महिलाएं डोमकच कर रही थी कि उसी दौरान अनियंत्रित अज्ञात ट्रक जो सिवान की तरफ से मशरक आ रहा था जिसने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तरैया, इसुआपुर थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया वही मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं। वही गांव में इतनी बड़ी घटना से मातम छाया हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा