राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी अंचल क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धर्मपुरा में अज्ञात चोरों ने बीती रात विद्यायल के कार्यालय एवं स्टोर रूप का ताला व कुंडी तोड़कर उसमें रखे करीब पांच बोरी चावल, चना दाल, सोयाबीन आदि खाद्य सामग्री की चोरी कर ली। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय के कार्यालय में रखे अलमीरा को तोड़कर आवश्यक कागजात, पंखा को भी ले जाने का प्रयास किया गया है।
साथ ही कुर्सियों भी तोड़ी गयी है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह ने पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया समेत अन्य प्रतिनिधियों ने विद्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने एक लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा