राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में एकमा-सहाजितपुर सड़क पर हुस्सेपुर गांव जाने वाले मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक बाईक पर सवार होकर जा रहे दो मुखिया प्रतिनिधि को रोककर नकाबपोश शख्स द्वारा पिस्टल से दो बार फायरिंग कर दी गई। लेकिन शायद भगवान की मर्जी कुछ और ही रही, फायरिंग दोनों बार मिस्स कर गई। जिससे मुखिया प्रतिनिधि की जान बाल-बाल बच गई। बताया गया है कि कुछ ही दूरी पर हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति और खड़ा था। बाद में फायरिंग करने वाला और दूसरा हेलमेट पहना हुआ शख्स दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हुस्सेपुर गांव की तरफ भाग निकले।
इसकी जानकारी पाकर घटना स्थल पर एकमा थाने के एसआई लाली प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच-पड़ताल किए। वहीं वारदात की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलते ही एकमा प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एकमा थाना परिसर में जमावड़ा लग गया। इस संबंध में पीड़ित परसगढ़ निवासी और परसा दक्षिणी पंचायत की मुखिया और प्रखंड मुखिया संघ की महासचिव काजल तिवारी के पति श्याम किशोर तिवारी और परसा उत्तरी पंचायत के मुखिया के देवर सह मुखिया प्रतिनिधि विनोद पटेल द्वारा एकमा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि दोनों मुखिया प्रतिनिधि एकमा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और मनरेगा के पीओ के साथ आवश्यक बैठक में शामिल होने के बाद प्रखंड मुख्यालय से अपराह्न लगभग 3:30 बजे अपने घर के लिए एक ही बाइक से प्रस्थान किए। श्यामकिशोर तिवारी बाइक को चलाते हुए आगे थे और पीछे विनोद पटेल बैठे थे। जैसे ही अपराह्न लगभग 3:58 बजे बाइक एकमा-परसागढ़-सजाजितपुर सड़क पर हुस्सेपुर मोड़ के समीप से गुजरने वाली थी, कि पहले से घात लगाए और चेहरे पर गमछा बांधे एक नकाबपोश व्यक्ति ने लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक रोकने का इशारा किया। मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी ने जैसे ही बाईक रोकी। वहां खड़े शख्स ने उनके काफी नजदीक से सीने में पिस्टल से एक-एक करके दो फायरिंग झोंक दिया। लेकिन “जाको राखे साईंया मार सके न कोय….।” वाली कहावत चरितार्थ हो गई। दोनों फायरिंग मिस्स कर गई। जिससे मुखिया प्रतिनिधि की जान बाल-बाल बच गई। वारदात के वक्त थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी जिला मुख्यालय में थे। इसलिए सूचना पाकर एसआई लाली प्रसाद ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन पंचायत चुनाव में पत्नी का मुखिया का चुनाव जीतना।
देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की सेवा में जुटे रहने से बढ़ती लोकप्रियता आदि को ही रंजिश के कारणों की आशंका जताई जा रही है। खुद मुखिया प्रतिनिधि श्री तिवारी ने आशंका जताई है कि वारदात के लिए उनके पीछे प्रखंड मुख्यालय से ही अपराधी छवि के लोग घात लगाए थे। तभी जैसे ही मेरी बाइक हुस्सेपुर मोड़ के समीप पहुंची। मुझे रोकवा कर मुझे ही निशाना बनाया गया। वहीं एकमा थाना परिसर में आमडाढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भरत सिंह, हुस्सेपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बच्चा सिंह, बीडीसी बीगन बाबा सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा