संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। साईबर क्राइम के बढ़ते आकड़ों से एटीएम कार्ड का उपयोग करने वाले उपभोगता इन दिनों पेशोपेश में है। एक के बाद एक कर हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा उपभोगता ठगी के शिकार हो चुके है। जिसमे कई मामलो में पीड़ितो द्वारा बनियापुर और सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। मगर ज्यादातर मामले में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगने की वजह से अबतक कोई करवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में साईबर क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मनोबल बढा हुआ है। बैंक अधिकारी का हवाला दे एटीएम बंद करने की बात बता आवश्यक जानकारी प्राप्त करना और फिर खाते से राशि की निकासी कर इन अपराधियो द्वारा साईबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।
जो खाताधारकों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। इधर पीएनबी चेतन छपरा के शाखा प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, पीएनबी बनियापुर के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार, उतर बिहार बनियापुर के शाखा प्रबंधक अमित राय, बंधन बैंक बनियापुर के शाखा प्रबंधक गोविंदा सरदार आदि बैंक कर्मियों ने बताया कि साईबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के बाद से लगातार बैंक स्तर पर उपभोगताओं को फ़ेक कॉल से सावधान रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। किसी भी सूरत में किसी फोन कॉल पर खाते से सम्बंधित कोई जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करने को लेकर बैंक प्रबंधन द्वारा उपभोगताओं को जागरूक किया जा रहा है। बैंक प्रबंधन द्वारा कभी भी फोन कॉल के माध्यम से खातो के बारे में जानकारी नहीं माँगी जाती है। अपना एटीएम पीन, सीवीवी पीन, एटीएम नंबर किसी भी व्यक्ति को नहीं बतानी चाहिये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा